12 व 13 अगस्त को कनखल हरिद्वार में होगा क्षत्रिय समाज का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन

देश और विदेश उपलब्धि

Posted by admin on 2023-07-22 07:16:14 | Last Updated by admin on 2024-12-23 04:40:04

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 139


12 व 13 अगस्त को कनखल हरिद्वार में होगा क्षत्रिय समाज का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन

जयपुर (संदीप )। :- देश के क्षत्रिय समाज का क्षत्रिय महासंघ भारत संगठन ने अपने बहुउद्देशीय द्वितीय दो दिवसीय अधिवेशन आगामी माह 12-13 अगस्त को उत्तराखंड की पवित्र भूमि हरिद्वार जिला के कनखल स्थिति राजपूत पंचायत धर्मशाला ट्रष्ट में आयोजित करने का निश्चय किया है।


इसकी जानकारी क्षत्रिय महासंघ भारत के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बैस एवं जिला अध्यक्ष संजीव कुशवाह ने दी।उन्होने बताया कि इस अधिवेशन में क्षत्रिय महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुरेश सिंह परमार हरियाणा से इस संगठन के मार्गदर्शक ब्रज भूषण सिंह सेंगर भोपाल से संगठन सचिव बलराम डाहरे,भोपाल से महासचिव महेश पाल सिंह जादौन अलीगढ से श्रीमती गायत्री सिंह महिला मोर्चा की राष्ट्रीय संयोजक,वाराणसी से युवा मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक, देहरादून से,पंजाब राज्य के प्रदेशाध्यक्ष बुध सिंह गौर लुधयाना ,उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सिंह विसेन वाराणसी के साथ देश के अन्य राज्यो गुजरात, राजस्थान , दिल्ली,छत्तीसगढ़,बिहार झारखंड के प्रदेशाध्यक्ष व पदाधिकारियों के अतिरिक्त काफी तादाद में जिलों के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों व सामान्य सद्स्यों के कनखल की धर्मशाला आने की जानकारी मिली है। इस अधिवेशन में क्षत्रिय समाज के उत्थान के क्रिया कलापों पर व विगत वर्षों में जो कार्य किये गये, समाज हित में उन पर विचार विमर्श किया जाएगा।



कृपया ज्यादा से ज्यादा पधार कर. क्षत्रिय महासंघ भारत तो सुदृढ़ बनाये. धन्यवाद





Search
Recent News
Leave a Comment:
Thakur Sanjay Singh Parihar
at 2023-07-22 08:58:26
क्षत्रिय राजपूतों के हित में किए जा रहे प्रत्येक प्रयास अत्यंत आवश्यक और सराहनीय है, बढ़ते हुए राजपूत क्षत्रिय संगठनों की संख्या चिंता का नही बल्कि हम सबकी ताकत का प्रतीक है ।हमारी इस ताकत को भरपूर सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी हम साबकी है। हमे हमारे सभी संगठनों को मान्यता देकर आपसी तालमेल सुदृढ़ करने के प्रयास करने चाहिए । जय माता दी, जय क्षात्र धर्म, जय राजपुताना।
Thakur Sanjay Singh Parihar
at 2023-07-22 09:02:57
क्षत्रिय राजपूतों के हित में किए जा रहे प्रत्येक प्रयास अत्यंत आवश्यक और सराहनीय है, बढ़ते हुए राजपूत क्षत्रिय संगठनों की संख्या चिंता का नही बल्कि हम सबकी ताकत का प्रतीक है ।हमारी इस ताकत को भरपूर सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी हम साबकी है। हमे हमारे सभी संगठनों को मान्यता देकर आपसी तालमेल सुदृढ़ करने के प्रयास करने चाहिए । जय माता दी, जय क्षात्र धर्म, जय राजपुताना। निवेदक, ठाकुर संजय सिंह परिहार, भोपाल, मध्यप्रदेश । मोबाइल 9039896939